https://ift.tt/4Kv20wf : राजस्थान क्रीड़ा परिषद ने 2025 और 2026 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है. अगर किसी कारण से 2025 की मेजबानी नहीं भी मिलती है, तो 2026 में हर हाल में राजस्थान को इन खेलों की मेजबानी दी जाए. कुछ ही दिन पहले डायरेक्टर स्पोटर्स ने राजस्थान क्रीड़ा परिषद से मेजबानी के लिए सुविधाओं की लिस्ट मांगी थी. इसमें मुख्य तौर पर तीन इंडोर हॉल और सभी गेम्स के ग्राउंड मांगे गए हैं. राजस्थान क्रीड़ा परिषद के पास पहले से ही सभी तरह के ग्राउंड उपलब्ध हैं. from अन्य खेल News in Hindi, अन्य खेल Latest News, अन्य खेल News https://ift.tt/CQhZYxu via IFTTT
Breaking news, Cricket News, Election news, aaj tak ka sabse latest news