https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/01/Diu-Beach-Games-2024-01-aa689b04aabea5de72eef9dd709bfed1-3x2.jpgभारत के पहले मल्टी-स्पोर्ट्स बीच गेम्स 'द बीच गेम्स 2024' का आयोजन दीव में ब्लू फ्लैग प्रमाणित घोघला बीच पर किया गया. इन खेलों में जमीन से घिरा हुआ मध्य प्रदेश चैंपियन बनकर उभरा. मध्य प्रदेश ने 7 स्वर्ण सहित कुल 18 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र ने 3 स्वर्ण सहित 14 पदक जीते, वहीं तमिलनाडु, उत्तराखंड और मेजबान दादरा, नगर हवेली, दीव और दमन ने 12-12 पदक हासिल किए. असम ने 8 पदक जीते, जिनमें से 5 स्वर्ण थे. from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/3nW7HUl via IFTTT