https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2024/10/The-Great-Khali-3-2024-10-da51d5c99093960ab9780c3d41a173af-3x2.jpgद ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है. खली को पहचान वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) से मिली. इससे पहले वह पंजाब पुलिस में कार्यरत थे. पुलिस में आने से पहले खली जीवन बेहद संघर्षों भरा रहा. वह पत्थर तोड़ने का काम भी कर चुके हैं लेकिन आज वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग से अपना एक अलग नाम बना चुके हैं. आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में अंडरटेकर जैसे खूंखार रेसलर को हरा चुके हैं. खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में कई दिग्गज रेसलर्स को पटखनी दी. खली कुछ साल अमेरिका में रहे लेकिन बाद में वह फिर इंडिया लौट गए. क्योंकि अमेरिका उन्हें रास नहीं आया. उनसे जुड़ी कई रोचक तथ्य हैं.
from अन्य खेल News in Hindi, अन्य खेल Latest News, अन्य खेल News https://ift.tt/HpZL9DM
via IFTTT
from अन्य खेल News in Hindi, अन्य खेल Latest News, अन्य खेल News https://ift.tt/HpZL9DM
via IFTTT
Comments
Post a Comment