Skip to main content

जमुई के लाल को खेल के क्षेत्र में मिला बड़ा सम्मान, जीत चुके हैं कई मेडल

https://ift.tt/ryFkctz News: मो. जाबिर जमुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं और अपने कराटे करियर की शुरुआत फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को देख कर की थी. जाबिर के माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा कराटे करें. जाबिर पटना विश्वविद्यालय की तरफ से खेलते हैं और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक भी जीत चुके हैं. उन्हें हाल ही में कराटे के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रानी लक्ष्मीबाई खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

from अन्य खेल News in Hindi, अन्य खेल Latest News, अन्य खेल News https://ift.tt/l6ADhNu
via IFTTT

Comments