https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/11/boxer-2025-11-b6edf5e94a91d12c5b61788f9669b9fc-3x2.jpgविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नूपुर ने ट्रोलिंग के बारे में बात की और स्वीकार किया कि इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा. हरियाणा में जन्मी इस मुक्केबाज ने कहा कि वह आमतौर पर सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करतीं, लेकिन जब उन्हें ट्रोलिंग के बारे में पता चला तो उन्हें बहुत परेशानी हुई. नूपुर ने संवाददाताओं से कहा, मुझे इस स्वर्ण पदक की बहुत जरूरत थी क्योंकि मैं पिछले एक महीने से सोई नहीं थी. मुझे एक वीडियो के लिए ट्रोल किया गया था जिसमें मैंने कहा था कि मुझे अभी-अभी रजत पदक मिला है और मैं इसे स्वर्ण पदक में बदल दूंगी. मेरे अपने ही देशवासियों ने मुझे अति-आत्मविश्वासी कहा. मैं सभी को बताना चाहती हूं कि जब तक हम यह नहीं सोचेंगे कि हमें कहां पहुंचना है, हम वहां नहीं पहुंच पाएँगे इसलिए, कृपया ऐसी छोटी-छोटी बातों के लिए लोगों को ट्रोल करना बंद करें.
from अन्य खेल News in Hindi, अन्य खेल Latest News, अन्य खेल News https://ift.tt/zPbKiAD
via IFTTT
from अन्य खेल News in Hindi, अन्य खेल Latest News, अन्य खेल News https://ift.tt/zPbKiAD
via IFTTT
Comments
Post a Comment